स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई साफ सफाई
राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हुआ कार्यक्रम
महाराजगंज l जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महाराजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई तथा स्वच्छता के प्रति सबको सचेत रहते हुए निरंतर स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया l स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता का जीवन में महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदिता मिश्रा तथा मुख्य नियंता डा बिपिन यादव द्वारा स्वच्छता ना रहने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया तथा सरकार द्वारा पूर्ण रूप से स्वच्छता रखे जाने संबंधी निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया l समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर देवेंद्र पाठक हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राणा प्रताप तिवारी ने पॉलिथीन का उपयोग न करने तथा स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की बात कही l छात्रों को पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने तथा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देते हुए सामाजिक संकल्पना के साथ कार्य करने की सलाह दी गई l इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी विजय शंकर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पीयूष जायसवाल गुलाबचंद दो ज्योत्सना पांडेय सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l