स्वच्छ-स्वस्थ और सशक्त पंचायत ही सरकार का उद्देश्य-मनोज,
घुघली ,महराजगंज स्वच्छ पंचायत स्वस्थ पंचायत और सशक्त पंचायत उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता भी है और उद्देश्य भी है ,उक्त बातें राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकासखंड घुघुली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घघरूआ खड़ेसर में खुली बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्राम सचिव मनोज प्रजापति ने कही। उन्होंने आगे गरीबी मुक्त भारत के प्रति सरकार ने गरीबी को दूर करने के लिए कई योजना चलाई जा रही है ,और आगे भी चलाई जाएगी ।ग्रामीण को आगे बढ़कर इसका लाभ लेने की बात कही ।इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने और अन्य लोगों को दिलवाने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह ने कहा कि आज ही के दिन ग्राम पंचायत गठन व पंचायतों को अधिकार मिला ,उन लोगों को अधिकार मिला जो गरीब थे इससे पंचायतें मजबूत हुई, और आज फल-फूल रहा है ,उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आए हुए आंगनबाड़ी ,आशा बहू, सफाई कर्मी ,आम नागरिकों ,सदस्यों,को धन्यवाद व बधाई दिया,और गांव के विकास में, सफाई में सहयोग करने को आमंत्रित किया।
उक्त अवसर पर अलीराजा,बिपिन सिंह,रामक्यास,विठ्ठल,नुरहद, महेश,भरदुल,महेश,रामज्ञान,अमित ,संजय सिंह,अमीन,विद्यासागर ,हबीब,तुलशी,बियफा,जमीरुन,ब्रम्हानंद,आदि सैकडों लोग उपस्थित थे।बैठक का संचालन पंचायत सहायक मिताली सिंह ने किया।