दीवार चलाने को लेकर दो सगे भाई में झड़प एक की मौत,
— परिजनों ने गला दबाने से मौत होने का आरोप लगाया
घुघली।महराजगंज
थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बिराईचा में दो सगे भाइयों के बीच दीवार चलाने को लेकर हुए विवाद में एक भाई की मौत हो गयी।परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान एक भाई द्वारा गला दबाने से मौत हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
सोमवार को दोपहर 3: बजे ग्राम सभा बिरईचा सेमरहना टोला निवासी दो सगे भाई फ़ैयाद व सैरुद्दीन के बीच दीवार चलाने को लेकर विवाद हो गया।दीवार चलाने को लेकर सैरुद्दीन ने आपत्ति जताई जिससे विवाद बढ़ गया।परिजनों का कहना है कि विवाद के दौरान फैय्याद ने सैरुद्दीन का गला दबा दिया जिससे वे बेहोश हो गए।परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर नहीं मिली है मृत्यु का कारण पोस्ट मार्टम के बाद स्पस्ट होगा।तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।