एसपी से मिलकर पत्रक सौंप सीआईए ने की सहयोग की मांग
क्राइम इन्वेस्टिगेशन के पदाधिकारियों ने एसपी को किया गुलदस्ता भेंट
महराजगंज
क्राइम इन्वेस्टिगेशन महराजगंज के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी प्रदीप गुप्ता से मिलकर अवगत कराया कि सीआईए संस्था राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से कार्यरत पंजीकृत संस्था है।संस्था का मूल उद्देश्य अपराध एवं भ्रस्टाचार से सम्बंधित सुचना प्रशासन को उपलब्ध कराना है।लेकिन प्रशासन संस्था के बारे प्रशासन को सही जानकारी न मिल पाने के कारण कभी कभी विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।एसपी को पत्रक सौप मांग किया है कि सीआईए का कार्य व पदाधिकारियों की सूचना समस्त थानों को उपलब्ध करावें।जिससे इस सूचना पर त्वरित कार्यवाई हो सके।पीस कमेटी की बैठक में संस्था के सदस्यों को भी बुलाया जाय।जिससे शांति व्यवस्था बनाये रखने में संस्था के पदाधिकारी सदस्य सहयोग प्रदान कर सकें।समस्त थानों के प्राभारी का मो०न० जनपद प्राभारी को उपलब्ध करावें जिससे स्थानीय स्तर पर सूचना उपलब्ध कराई जा सके।संस्था द्वारा किसी भी सदस्य को विवेचना व छापेमारी हेतु अधिकृत नही किया गया है।संस्था के सदस्य सूचना प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे हैं।संस्था द्वारा किये जा रहे सभी कार्य राष्ट्र हित एवं जनहित में है। इस अवसर पर जिला प्राभारी शशि पाठक