उत्तरप्रदेशगोरखपुर

25-25 हजार इनामी हत्या के आरोपी को चिलुवाताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। चिलुआताल थाना अंतर्गत देवीपुर ग्राम सभा के टोला लक्ष्मणपुर तिवारी गांव निवासी 80 वर्षी रामदरस को गाय बांधने तथा ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर चल रहे रंजिश को जड़ से मिटाने के लिए पट्टीदारों रामसागर निषाद पुत्र स्वर्गीय बृजलाल निवासी देवीपुर टोला लक्ष्मणपुर तिवारी गांव तथा संजय पुत्र राम सांवर निवासी उपरोक्त ने 8 जून 2021 को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार कर फरार हो गये थे।

एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण में सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिलुआताल प्रदीप शर्मा ने स्वाट/ सर्विस लांस टीम प्रभारी राजेंद्र सिंह के सहयोग से 25000-25000 के इनामी हत्या अभियुक्त पिता-पुत्र को महुआतर के पास से गिरफ्तार किया जो न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहे थे जिनके विरुद्ध चिलुआताल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 230/ 21 धारा 147 323 504 506 302 120 बी तथा मुकदमा अपराध संख्या 444/21 धारा 174 ए मुकदमा अपराध संख्या 2011/19 धारा 147 323 504 506 भादवी व 3 एससी एसटी एक्ट थाना चिलुआताल पर पंजीकृत था हत्या में संलिप्त एक भाई अभी फरार चल रहा है जिसे चिलुआताल पुलिस बहुत ही जल्द गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी।

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिये। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित राय राजेंद्र सिंह सर्विस लांस टीम प्रभारी कांस्टेबल वीरेंद्र यादव का पवन यादव कां करुडापति तिवारी कां दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम अरुण राय सर्विस लांस टीम सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!