सेंट जेवियर्स स्कूल पाण्डेयपार में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कौड़ीराम/गोरखपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल पाण्डेयपार कौड़ीराम में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक सुजीत कुमार एवं प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने मां सरस्वती एवं पण्डित जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमे नर्सरी से लेकर 11तक के बच्चों ने अलग अलग खेलो में प्रतिभाग किया।
मुख्य खेल बाल और बकेट ,बैलून ब्रस्ट, क्रास जंप रेस, डक वाक, म्यूजिकल चेयर, टग आफ वार,आदि में प्रतिभाग करने का अवसर मिला।
खेलकूद का आयोजन खेल प्रशिक्षिका जयलक्ष्मी पाण्डेय के दिशानिर्देश में हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सम्पदा मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर श्वेता सिन्हा ,कोआर्डिनेटर दुर्गेश कुमार,पी एन मिश्रा,प्रणव उपाध्याय, राजेश्वर, करुणेश,कृपाशंकर,प्रियंका,शिखा, संध्या,सुधा, अश्वनी, एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।