पदक मिलने से बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास
कैम्पियरगंज,गोरखपुर। क्षेत्र के रामचौरा स्थित उर्मिल यूनिक सेन्ट्रल एकेडमी के बच्चों ने रिजनल वुशू चैम्पियनशिप में सात पदक जीतकर मान बढ़ाया है। पदक मिलने के बाद बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
डीबी इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित नौवीं रिजनल जिला स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप में उर्मिल यूनिक सेन्ट्रल एकेडमी के आलोक व प्रवीण ने स्वर्ण पदक,आर्यन,अखिलेश व अमरेश ने रजत पदक, सत्यम और अभय ने कास्य पदक प्राप्त कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। ये सभी बच्चे उर्मिल यूनिक सेन्ट्रल एकेडमी में प्रशिक्षक शिवनारायण जायसवाल के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे थे। सोमवार को सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या प्रीती त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र व पदक के साथ सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक डा.एमडी मिश्रा ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।