बच्चें देश के भविष्य,अध्यापकों की अहम भूमिका- ओमप्रकाश जायसवाल,
घुघली। महराजगंज स्थानीय घुघली के वार्ड नंबर चार में स्थित एक्सीलेंट इंग्लिश स्कूल में आयोजित एनुअल एग्जाम में अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चें व बच्चियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को अंक पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओमप्रकाश जायसवाल ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक अजय जायसवाल ने माल्यापर्ण कर व प्रधानाध्यापक रश्मी जायसवाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एनुअल एग्जाम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को प्रमुख प्रतिनिधि ने स्मृति चिन्ह व मैडल से पुरस्कृत करते कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है जिसमे अध्यापक की भूमिका अहम होता है। इस तरह में प्रतिभाग करने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर अभिवाहक का भी योगदान महत्वपूर्ण होता है। ऐसे ही छोटे छोटे विद्यालयों से पढ़े लिखें बच्चें अफसर बनते है और देश का नाम रौशन करते है। विद्यालय के प्रबंधक अजय जायसवाल ने विद्यालय प्रांगण में पधारे अभिवाहकों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों के प्रति विश्वास दिलाया कि इस विद्यालय के बच्चें आगे चलकर क्षेत्र का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान अध्यापक मनीषा, शमसुद्दीन, दीपा, पूनम, मीना अभिवाहक मैनेजर जायसवाल, अर्जुन पटेल, महिपाल सिंह, पंकज वासिल, संदीप गौंड, आशीष गौंड, घनश्याम जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।