राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों ने लिया शपथ

धीरज वर्मा
शासन के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली में किया गया।महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपने संस्कृति एवं अनुशासन का परिचय दिया।
कॉलेज के प्रबंधक सनत कुमार राहुल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मंगलवार से अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। एक सप्ताह के उपरांत 21जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि आज विद्यालय के छात्र छात्राओं को योग के लिए प्रेरित ने किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में मौजूद कुल 80 बच्चों ने प्रतिदिन 45 मिनट तक योग करने के लिए शपथ लिए।
कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि 21जून को योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में योगाभ्यास कराया जाएगा जिसके तहत यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा।जिसमे सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य हैं।इस दौरान सुधीर कुमार ,संदीप कुमार जायसवाल ,विजय कुमार,सुरेश कुमार , संजय कुमार राय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
