ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शहर के बच्चों कम नहीं कर रहे बेहतर प्रदर्शन विनय शंकर

बड़हलगंज/विकास खण्ड बड़हलगंज के डेरवा स्थित आर एस चिंल्ड्रेन स्कुल में तीसरा वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ ।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने उपस्थित होकर माँ सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की ।
वार्षिकोत्सव महोत्सव उड़ान में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी आगन्तुकों का मन मोह लिया ।
उड़ान महोत्सव कार्यक्रम में विनय शंकर तिवारी ने उपस्थित सभी आगन्तुक अतिथियों व् बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर ग्रामीण प्रतिभा को उजागर कर दिए ऐसे कार्यक्रम अक्सर शहरी क्षेत्र के विद्यालयो में देखने को मिलता है मगर इस विद्यालय के बच्चों में बहुत प्रतिभा है जो बहुत आगे तक जाएंगे । पूर्व विधायक ने स्कुल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज के प्राचार्य डॉ राकेश पाण्डेय तथा सञ्चालन शिक्षक संजीव कुमार निगम ने किया।
कार्य्रकम में संस्था के संस्थापक कुल मुख्य पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व् प्राचार्य डॉ राकेश पाण्डेय का अंगवस्त्र व् स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी द्वारा किये गए सार्थक प्रयासों पर चर्चा किया ।
कार्यक्रम को गजाधर दुबे ने भी सम्बोधित किया ।उडान कार्यक्रम के अंत में स्कुल की प्रधानाचार्य रितु सिंह ने सभी आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुनेश्वर चौबे सीताराम शुक्ल लल्लन तिवारी अलोक तिवारी जय प्रकाश सिंह कमलेश सिंह प्रदीप दुबे अरुण सिंह केशव सिंह श्रीकान्त मिश्र अमीर यादव आशीष तिवारी सूरज तिवारी ज्ञानेन्द्र मिश्र अवधेश प्रताप सिंह राहुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे