5 घण्टे से लापता बच्चे को उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द
NDTV24/धीरज वर्मा
नगर पंचायत निचलौल के कटरा चौराहा पर एक छोटा सा बच्चा सड़क पर घूमते हुए नजर आया जो तकरीबन 3 साल का है।जिसे देखकर चौराहे पर उपस्थित लोगों ने उसे अपने पास बुलाया और चार घंटो तक अपने पास ही रखा।बच्चे की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के दो घंटे बाद बच्चे के परिजनों को जानकारी हुई की बच्चा कटरा चौराहे पर स्थित धीरज वर्मा के पास है।जानकारी के बाद पहुंचे परिजन मिया वार्ड निवासी एहसान मंसूरी ने बताया कि यह लड़का हमारे बड़े भाई के साढू का लड़का है जो आज लगभग 2बजे से ही लापता है।जहाँ धीरज वर्मा व आलोक सरावगी ने बच्चे को उनके परिजन एहसान मंसूरी व मिया वार्ड सभासद साबिर अली को सौंप कर उनके चेहरे पर हँसी के फूल खिलाएं।इस दौरान पुर्नवासी गुप्ता,हरिओम वर्मा,शिवम वर्मा,नंदलाल वर्मा व अन्य लोग भी साक्ष्य के तौर पर उपस्थित रहें।