बाल विकास परियोजना: बाजार में बेची जा रही है कार्यालय परिसर से पुष्टाहार

ओमप्रकाश यादव,रामकोला।जनपद कुशीनगर के खण्ड विकास रामकोला के अंतर्गत बाल विकास विभाग परियोजना पर सीडीपीओ शरद मिश्रा और सुपरवाइजर रिंकू सिंह की मिली भगत से बेची जा रही है, तेल दाल, दलिया ,।
बात 17 नवंबर 2022को दिन में 2 बजे की लगभग में , 3 बोरे में पुष्टहार भरकर बांधकर अलग कमरे में रखवाया गया था ,जिसमे कार्यालय से संबंधित कागज पत्र रखने की व्यस्था होती है, मुख्य सेविका रिंकू सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की हमे इसकी जानकारी नहीं है की कौन इस कमरे में रखा है भरकर बांधकर पुस्टाहार , और बाद में कॉल करने पर फोन रिसीव तक नही करती ,जबकि प्रत्येक बोरे निकलने के बाद बाहर जाते है तो,
और तेल दाल दलिया इक ही बोरे में सब भरकर 3 बोरे को कार्यालय के कक्ष में रखा गया था, सवाल ये की बच्चो और गर्भवती महिलाओ के लिए आने वाले इस पुष्टहार को क्या ऐसे ही निगलते रहेंगे बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर्मचारी।
जब बात बाल विकास परियोजना अधिकारी शरद मिश्रा से हुई तो आना कानी करने लगे और मैनेज का खेल खेलने लगे , जबाब में उसने कहा की कोई रख दिया होगा , जबकि मौके पर जिस कार्यकत्री के पति को बुलाया गया ,उसने बताया की वो पोषाहार उसका है और वो सुबह बोला था निकाल के रखने के लिए जबकि सुपरवाइजर को इसकी भनक तक नहीं की वो कहा था या वो देखी रखते हुए या कैसे कार्यालय कक्ष में पहुंचा पुष्टहार ,और तो और उस दिन पुष्टहार वितरण उनके ही क्षेत्र में ही हो रहा था ,।जबकि जिस कार्यकत्री के पति ने बताया की उसका है , मजेदार बात तो ये है की उसका रजिस्टर में पहले ही चला गया था जिसका विडियो फुटेज उपबल्ध है
और राशन बोरे से गिराकर गिनते का भी विडियो उपलब्ध है जो।सभी पुष्टहार इक ही में है , रामकोला
बाल विकास परियोजना के कर्मचारी और अधिकारी नही पहुंचते है समय से ,हर वक्त हर घड़ी दिखती है अनुशासनहीनता और लापरवाही और घूसखोरी का मामला। ऐसा पहली बार नही इस परियोजना पर ऐसा सीडीपीओ शरद के आने के बाद लूटपाट , घूसखोरी (वसूली पुष्टहार की और ) बहुत ही ज्यादा होने लगा है।
अब देखना ये है की प्रशासन क्या कदम उठाती ही