राष्ट्रपति दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर।/राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद अपने कार्यकाल में लगातार तीसरी बार दो दिवसीय दौरे पर 4 जून को गोरखपुर आएंगे। उनके आगमन के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज रविवार को दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। इसके मद्देनजर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।रविवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद लखनऊ रवाना होंगे। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर मगहर,संत कबीर की समाधि स्थली पर हुई तैयारियों का जाएजा लेने जा सकते हैं।
देर शाम तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकॉल नहीं आया था। लेकिन उनके आगमन के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर एवं जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को गोरखपुर आएंगे। अगले दिन 5 जून को संत कबीर की स्थली मगहर जाएंगे।