ब्रेकिंग
ऑनलाइन फर्जी भुगतान दिखाकर ई-रिक्शा खरीदने वाला गिरफ्तार।ईद मिलादुन्नबी का जलूस: सेखुआनी टोला नौडिहवां में उमड़ा आस्था का सैलाबनिचलौल शहर में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयामारपीट के मामले में पुलिस ने एक के विरुद्ध किया मुकदमा दर्जसिद्धार्थनगर के गायब किशोर को बृजमनगंज पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्दनिचलौल बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण की ओर बढ़े कदमथाना समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याओं का समाधान और प्रशासन की तत्परताक्रिकेट का जुनून: थवईपार में नवोदित खिलाड़ियों की नई उड़ानफरेंदा: जिले के रूप में नई पहचान की ओरसड़क घोटाला: पंद्रहवां वित्त योजना के तहत हुए भ्रष्टाचार का पर्दाफाशगणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारे के साथ गणपति विसर्जन सम्पन्न।व्यक्तित्व विकास में सहायक हैं स्काउट गाइड प्रशिक्षण:सुरेंद्रनेपाली नंबर प्लेट की ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी बरामदकोजी फर्नीचर शॉप का हुआ उद्घाटन।

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन,

परतावल /महराजगंज

परतावल ब्लॉक के परिसर में शनिवार को ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा क्योंकि यहां शनिवार को 56 जोड़े पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह रहे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसी भी समुदाय या धर्म से किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के वर्गों के गरीब जनता का सम्मान करते हुए इस विवाह कार्यक्रम को कराती है। जिसमें गरीब तबके के वे सभी माता-पिता अपने पुत्र -पुत्रियों का विवाह बड़ी ही सुखमय तरीके से कर लेते हैं।
भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार है जिसमें गरीबों को सम्मान मिला है गर्व से सिर उठा कर चलने का स्वाभिमान प्राप्त हुआ है। उपरोक्त बातें प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पंचायत परतावल के विकास खण्ड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विवाह विधि विधान से पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हो रहा है।
विवाह के पश्चात जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए प्रार्थना किया उनका वैवाहिक जीवन सदैव खुशियों से भरी रहे एवं उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शादी विवाह गुडडे गुड़ियों का कोई खेल नहीं यह सात फेरों से बना जन्मों जन्मांतर का पवित्र बंधन है इसे निभाने के लिए हमें आपस में प्रेम भावना बनाए रखने की जरूरत होती है यदि किसी रिश्ते में प्रेम है तो वह रिश्ता अटूट होता है।जिस 56 नवदम्पतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था उनमें से 5 बौद्ध धर्म से, 2 मुस्लिम धर्म से भी रहें। विधायक ने उपस्थित रहकर सभी नवदम्पतियों को (बिछिया और पायल) भेंट किया और भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण कर सभी के साथ भोजन भी किया कहा कि “अब बारात में आए हैं और बिना खाना खाए जाना उचित नहीं और सबके साथ मिलकर के खाना खाने का आनंद ही अदभुद होता है”
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख परतावल हरिशंकर वर्मा, पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, बीडीओ परतावल, बीडिओ पनियरा, ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान विवेक पटेल जी, ग्रामप्रधान सचिन सिंह, मण्डल अध्यक्ष पनियरा रूपेश शर्मा, मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव एवं ब्लॉक के, भाजपा के पदाधिकारी व भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!