महराजगंज
ठेकेदार की समस्या की जन सुनवाई करने वाले चीफ इं बी.एल.सिंह ऑफिस से नदारत
सीएम ने दे रखे है सभी अधिकारियों को जनता दर्शन के लिए कार्यालय में 10 बजे उपस्थित रहे अधिकारी।
10 बजे की जगह एक बजे तक भी अपने कार्यालय से नदारत रहे अधिशाषी अभियंता इं बी. एल.सिंह
अवर अभियंता इं जे एन यादव ने दी भारत समाचार को जानकारी।
चीफ साहब सुबह 10:30 से 11 बजे तक ऑफिस पहुंचकर बैठ जाते हैं- इं जे एन यादव
आंख का परेशान होने के कारण अभी तक नही आ पाए हैं साहब घर पर दवा लेकर कर रहे आराम – इं जे एन यादव
निविदा के सम्बन्ध में प्रहरी ऐप को लेकर एस.सी. अधीक्षण अभियंता से मांगी गई है आख्या।
लोक निर्माण विभाग चीफ ऑफिस का पूरा मामला।
संजय सिंह
बस्ती