महाराजगंज

चुनाव को लेकर स्थैतिक निगरानी टीम की चेकिंग हुई तेज

नौतनवा महराजगंज: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। नौतनवा थाना के छपवा चौकी पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। बॉर्डर हो या जिले के भीतर हर जगह सघन तलाशी अभियान चल रहा है। विशेषकर रात में चलने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। पुलिस विभाग का प्रयास है कि जिले में चुनाव प्रभावित करने वाली ऐसी कोई सामग्री न पहुंच सके जो आयोग द्वारा प्रतिबंधित की गई है। एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर जिले के बॉर्डर तथा जिले के भीतर बनाए गए सभी पुलिस बैरियरों को सक्रिय कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थलों के साथ थाना क्षेत्र की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। हर रोज चेकिंग के साथ ही आने जाने वाले वाहनों तथा संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है। चेकिंग के दौरान तथा पुलिस बैरियर से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ली जा रही है। यहां तक कि रोडवेज बसों को रोक कर यात्रियों के सामानों को चेक किया जा रहा है। शनिवार को देर शाम अरविंद कुमार वर्मा एसएसटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में देर शाम नौतनवा कस्बे के छपवा चौकी पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर वाहनों की तलाशी ली गई। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया। इस मौके पर एसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह कांस्टेबल अज्ञाराम, घरभरन यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!