उत्तरप्रदेशगोरखपुर
किशोर स्वास्थ्य मंच में हुई किशोरियों की जाँच,
गजपुर गोरखपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा के निर्देशन में आर0वी0एस0के0 टीम द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन सर्वोदय किसान बालिका विद्यालय कौड़ीराम में किया गया जिसमें बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ । औऱ पोस्टर प्रतियोगिता कर संतुलित आहार एवम आयरन की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी गई एवम बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में शील्ड,पेन , कॉपी चिकित्साधिकारी डॉ0 वैभव शाही द्वारा वितरित किया गया । इस अवसर पर डॉ0संदीप पांडेय, डॉ0अरुणा माँझी, मनीष त्रिपाठी , प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनोरमा राय , अर्पणा राय , अमरजीत आदि ।