सीट का परिसीमन बदलने से बिगड़ा समीकरण , उम्मीदवारों के उत्साह में आई कमी
गौरव सिंह,बांसगांव गोरखपुर। बांसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के कुर्सी के लिए सामान्य सीट होने की आंशका से दावेदार प्रत्याशीयो ने अपने पुरे दम खम से जोर आजमाइश कर रहे थे,वही शासन द्वारा सीट को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर देने से सामान्य वर्ग के दावेदारों के उत्साह में कमी आ गई। अनारक्षित सीट होने पर दावेदारी ठोक रहे प्रत्याशियों ने वोटरों को खुश करने के लिए हर हथकंडे का प्रयोग कर ही रहे थे, कि शासन द्वारा सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर देने से उम्मीदवारों के बीच लगभग सन्नाटा सा छा गया है। सामान्य वर्ग के दावेदारों का कहना है कि नगर पंचायत बांसगांव के विकास के लिए किसी योग्य पिछड़ी जाति के प्रत्याशी का समर्थन करके अध्यक्ष बनाने का कार्य किया जाएगा ,जिससे नगर के विकास के लिए कोई भी कोर कसर न रह जाए। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि सत्तासीन पार्टी द्वारा नगर के एक चर्चित व्यक्ति को टिकट दिया जा सकता है।
NDTV news