सीमा जागरण मंच के प्रांत सीमा सम्पर्क प्रमुख बनाये गए चंद्र प्रकाश मिश्र।
लक्ष्मीपुर/महराजगंज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान ने चंद्र प्रकाश मिश्र को प्रान्त के प्रान्त सीमा सम्पर्क प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी।
इस दायित्व पर मनोनीत होने के बाद चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि उन्होंने प्रारम्भ से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तमाम दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से किया है,सीमा जागरण मंच के माननीय प्रांत अध्यक्ष ने यह जिम्मेदारी सौंपी है तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है,वे सीमा जागरण मंच और अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान के विश्वास को कहीं से खंडित नहीं करेंगे,संघ परिवार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगे।
चंद्र प्रकाश मिश्र संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रमुख भी हैं।
उनके इस मनोनयन पर अमृत महोत्सव अभियान के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक,सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष श्रीरामसिंह ,जिला महामंत्री राममिलन जायसवाल,सेवा भारती के संयोजक संदीप सिंह,सूरज मद्धेशिया,नूरुलहुदा खान,भाजपा अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष परवेज अहमद,जिला मंत्री मुहम्मद ताहिर,भाजपा प्रबुद्ध वर्ग के विधानसभा संयोजक रामनिवास वर्मा,भाजपा के शहजाद अहमद सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।