महाराजगंज
बड़े भाग्य से मिलता कथा श्रवण करने का मौका
- सोंधी में आयोजित रूद्रमहायज्ञ
महराजगंज लक्ष्मीपुर।
राम कथा में शिव विवाह के प्रसंग पर पंडाल में मौजूद महिलिएं झूम उठी। ग्राम पंचायत सोंधी में सात दिवसीय आयोजित रूद्र महायज्ञ में रामलीला का शुभारंभ फीता काटकर सरदार पटेल इंटर कालेज के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी ने किया। रामकथा का शुभारंभ हुआ। अयोध्या धाम से पधारे देवांश शास्त्री ने श्रीराम कथा में शिव विवाह प्रसंग की सुंदर मनमोहक प्रस्तुति से श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। श्रद्धालु महिलाएं झूम उठी। इस दौरान भगवान शिव की बारात का जीवंत प्रस्तुतीकरण भी किया गया। शिव सती विवाह का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने भक्तों को शिव-सती विवाह प्रसंग को मंचित करते हुए कहा जीवन में चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति के लिए विवाह संस्कार कराया जाता है जहां दो आत्माएं एक-दूसरे के लिए अपना समर्पण करती हैं। भगवान शिव और सती माता का समर्पण भी आज जग जाहिर है। इस दौरान श्रद्धालुओं का रेला ने यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर अपना जीवन सफल बनाया। आयोजक डा.भरत चौधरी व शिव सेवा समिति के कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।