चेयरमैन ने हनुमान मन्दिर से कटहरिया मार्ग का शुरू कराया गया पिचिंग कार्य

●चेयरमैन वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू भईया ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर कराया कार्य प्रारंभ
● लगभग 31लाख की लागत से बनेगा मार्ग
गौरव सिंह,बांसगांव–नगर पंचायत बांसगांव में लंबे समय से छतिग्रस्त पडे हनुमान से कटहरिया मार्ग का पिचिंग कार्य आज चेयरमैन वेद प्रकाश शाही द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया।
इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इस कार्य के शुरू होने से आम जनमानस में चेयरमैन की भूरी भूरी प्रशंशा हो रही है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्र० शिवाजी सिंह, सभासद संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, राज प्रताप सिंह, राणा सिंह, रवि सिंह, संजय सिंह, सचिन शाही,सलिल सिंह, रोहित शाही, लाखन सिंह, गौरव सिंह, अशोक सिंह,हिमांशु शाही, गोलई सिंह ,ठेकेदार हरेन्द्र सिंह,राजेश निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।