चेयरमैन ने किया सड़क निर्माण काशुभारम्भ

31 लाख की लागत से बनेगी सड़क, लोगों में हर्ष
गोरखपुर बांसगांव। नगर पंचायत बांसगांव के चेयरमैन वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू भइया द्वारा मंगलवार को उपनगर में हनुमान मंदिर से कटहरिया पोखरे तक के मुख्य मार्ग का नवनिर्माण करने के लिए मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़ने के साथ ही फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए चेयरमैन ने कहा कि इस मार्ग के जीर्णशीर्ण हो जाने से राहगीरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था। गड्ढों की भरमार से लोग आयेदिन चुटहिल हो रहे थे।
उन्होने कहा कि वैसे तो इस सड़क का निर्माण कराने के लिए वह काफी दिनों से प्रयासरत थे। लेकिन परिस्थियां अनुकूल न होने से विलम्ब होता रहा। जिसके कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करने की विवशता झेलनी पड़ी। इसका उन्हे भी दुःख है।
एक सवाल के जबाब में उन्होने बताया कि 31 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण हाटमिक्स प्लांट के मैटेरियल से किया जायेगा। ताकि इसकी मजबूती और गुणवत्ता बनी रहे। इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाने से जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह, सभासद संजय कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, विनोद सिंह मास्टर, दिनेश सिंह, ठेकेदार हरेन्द्र सिंह, गोल्हई सिंह, सचिन शाही, संजय सिंह, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।