धूमधाम से मनाई गई चाचा नेहरू की 133 वीं जयंती
गोला/गोरखपुर।गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड उरूवा में स्थित पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया में धूमधाम से मनाया गया आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 133वीं जयन्ती। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नेहरू जी के चित्र पर मुख्य अतिथि तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला विशिष्ट अतिथि कोतवाल उरूवा सुनील कुमार निषाद और स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार उमर वैश्य ने शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राओं के साथ पुष्प अर्पित कर किया।इसके पश्चात तहसीलदार श्री शुक्ला ने कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद पंडित नेहरू ही देश के पहले प्रधानमंत्री बने।उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चों के अधिकार देखभाल और शिक्षा के बारे में वे लोगों को सदैव जागरुक किया करते थे।इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में चुना गया और मनाया जाता है।कोतवाली उरूवा श्री निषाद व प्रबन्धक श्री उमर वैश्य ने भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों का स्कूल के प्रिंसिपल जान पीटरसन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सतेंद्र गुप्ता राधिका सिंह अंजू गुप्ता दुर्गेश वर्मा सत्यानंद गौड़ सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।