गोरखपुर
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र
गौरव सिंह,बांसगांव।
मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकासखंड बांसगांव के परिसर में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत खाते में पहली किस्त भेजी गई और मुख्यमंत्री आवास का प्रमाण पत्र दिया गया। आवास की पहली किस्त जाने पर लाभार्थियों को चेहरे पर मुस्कान छा गई। लाभार्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उनके घर बनाने का सपना पूरा हो रहा है अब उनके सर पर छत रहेगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लालमति देवी सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।