आजादी का उत्सव,अमृत महोत्सव का आगाज,
जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर में एनएसएस सहित अन्य बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
महराजगंज/पुरंदरपुर
जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर के एनएसए स्काउट दल व अन्य बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का भब्य शुभारंभ किया गया।प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय की निगरानी में काकोरी कांड पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गई।काकोरी कांड के वीर सैनिक रामप्रसाद बिस्मिल राजेंद्र लोहिड़ी असफाक उल्ला खां आदि को याद करते हुवे माल्यार्पण के साथ ही वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।इसके बाद बच्चों ने हाथ मे झंडा लिए हुवे भारत माता की जयकारे के साथ प्रभात फेरी निकाली।प्रभात फेरी कॉलेज से आरम्भ होकर पुरंदरपुर होते हुवे सोनबरसा तक गई जहाँ बच्चों द्वारा वीर सैनिकों के शौर्य गाथाओं का वर्णन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय शिक्षक सूरज कुमार शुक्ल, गणेश कुमार, गौरव,राहुल पासवान कर्मचारी गण गंगाराम ध्यानचंद गुप्ता शिवकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।