उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
धूम धाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन,

घुघली।महराजगंज:समाजवादी युवजन सभा के कैम्प कार्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 83 वां जन्मदिन सपा नेता अमरजीत उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं केक काटकर धूम धाम से मनाया तथा एक दूसरे को केक खिला कर नेता जी के लम्बी उम्र की कामना अमरजीत उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि नेता जी ने सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया है। इस दौरान
विजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष, बुद्धिराज यादव,उमेश चौहान, शिवपाल यादव,अशोक साहनी, कृष्ण वर्मा, लालू यादव, जमाल, कन्हैया यादव, जयपाल यादव, राकेश यादव ,मिथुन राजभर गौतम गौर, देवेन्द्र सिह, धनंजय यादव गुलाम अली,राज सिंह,ताहिर, जनार्दन यादव, विजय सिंह,मुकेश कनौजिया बीरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।