सीडीओ ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
राघवेंद्र त्रिपाठी संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में पुरूष/महिला/दिव्यांग मतदाताओं द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान के प्रति आगनबाड़ी कार्यक्रतियों को वैन के माध्यम से जिन बूथों पर 40 प्रतिशत से अधिक एवं 60 प्रतिशत से कम मतदान हुए थे उन बूथों के मतदाताओं को जागरूक एवं उत्साहित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने मतदाता जागरूकता रैली को विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी मेहदावल गरिमा पांडेय सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।