ब्रेकिंग
खेत में बकरी चराने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और मुकदमे तक पहुंचा मामलाचकबंदी कार्यों की समीक्षा: जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देशट्रेनिंग सेंटर से छात्र की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटीखेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन: बच्चों ने दिखाया जोश और हुनरस्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश: पुलिस ने पकड़ा मुख्य अभियुक्तशिकारपुर चौराहे पर डंपर ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्तचिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायल

गोरखपुर

बत्तीस बर्षीय ब्यक्ति ने  फांसी का फंदा डाल जीवन लीला कर लिया समाप्त

NDTV24 टीम,गोलाबाजार,गोरखपुर।

गोला थाना क्षेत्र के ग्रामचंदौली बेलदारी टोला में   बिती रात 32 बर्षीय व्यक्ति ने कमरे के अंदर  गले मे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।  सूचना पर गोला  पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया ।

प्राप्त बिबरण के अनुसार  चंदौली  गांव  निवासी नरायन के पास तीन औलाद थे ।उनका बड़ा लड़का 32 वर्षीय बबलू परिवार से अलग अपना परिवार लेकर रहता था। उसके पास  तीन औलाद था दो लड़के व एक लड़की है ।उसकी पत्नी बच्चों को।लेकर अपने मायके चली गयी थी।सूत्रों का कहना है कि रात में अपनी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था।इसी दौरान कुछ कहासुनी हो गई जिसके पश्चात वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर लिया।  सुबह होने पर जब दरवाजा खुला नही तो परिजनों को शक हुआ ।और   दरवाजा तोडकर देखा तो बबलू लटका मरा पड़ा है।शव को नीचे उतारकर परिजनों ने  पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर गोला पुलिस मौके पर पहुची ।मृतक की पत्नी भी घटना की सूचना पाकर ससुराल बच्चों के साथ आ गयी। गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।मृतक के दो पुत्र शैलेस 8 वर्ष  आदित्य 6वर्ष तथा एक पुत्री 3 वर्ष की सुन्दरी है। मजदूरी कर अपना जीवन बसर परिवार के साथ करता था।

Back to top button
error: Content is protected !!