मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
नौतनवा महराजगंज: कस्बे के मधुबन नगर निवासी अभिषेक थापा ने बुधवार को नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब 10 बजे कस्बे के एक मैरेज हाल में शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था। जहां बज रहे डीजे की धुन पर एक बच्चा डांस कर रहा था। तभी कस्बे के ही कुछ लोग वहां पहुंच कर बच्चे को भगाने लगे। मना करने पर उन लोगों से कहा सुनी हो गई और इसी बात का बदला लेने के लिए जब वह रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर के लिए लौट रहा था तभी वह लोग पहले से घात लगाए बैठे उसे घेर कर मारने पीटने लगे। इस दौरान मंबढो ने उसके गले के सोने का चेन भी छीन लिया और मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि साथ के लोगों ने जब बीच बचाव किया तो वह लोग जाते-जाते जान से मारने की धमकी देने लगे। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में गोलू पाठक व उनके ग्रुप पर 392, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।