छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
महराजगंज/कोतवाली थाना क्षेत्र जिला मुख्यालय से सटे एक महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने गयी छात्रा के साथ स्कूल के बाथरूम में दुष्कर्म करने का प्रयास किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने भाई के साथ परीक्षा देने गयी थी। परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद छात्रा महाविद्यालय के बाथरूम में गयी। जहां पहले से घात लगाये बैठे आरोपियों ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे। जोर जबरजस्ती से छात्रा एक आरोपी को दांत से काट भी लिया है। छात्रों के बेहोश हो जाने पर आरोपी फरार हो गये। महाविद्यालय की दाई के अनुसार वह आरोपियों को पहचान सकती है।छात्रा के भाई के तहरीर पर पुलिस ने प्रद्युम्र चौधरी पुत्र विजय चौधरी, प्रद्युम्र के बुआ का लडक़ा रजनीश चौधरी एवं एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है