केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग महराजगंज व दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंसेज महराजगंज द्वारा संयुक्त रुप से मिशन निरामया के तहत करियर का काउंसलिंग का आयोजन
मिशन निरामया के अंतर्गत करियर काउंसलिंग का आयोजन:
केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग महराजगंज व दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंसेज महराजगंज द्वारा संयुक्त रुप से मिशन निरामया के तहत जनता इंटर कॉलेज पकड़ी नौनिया एवं स्वर्गीय राजामनी गब्बू महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बरवा फहीम खुटहां बाजार महराजगंज में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। सभी इंटरमीडिएट छात्रों को भारत और विदेशों में निरामया मिशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों, पात्रता मानदंड, नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के दायरे और महत्व के बारे में उन्मुख किया गया। केएमसी कॉलेज आफ नर्सिंग के प्रधानाचार्या भानुप्रिया व जनता इंटर कॉलेज पकड़ी नौनिया के प्राचार्य शिव कुमार वर्मा व राजामनी गब्बु महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्याम नारायण वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंसेज के उप–प्राचार्य मनदीप सिंह व केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के शिक्षक राजकुमार ने किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे रहे।
इस करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में इंटरमीडिएट के 260 विद्यार्थियों ने भाग लिया।




