उत्तरप्रदेशगोरखपुर
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के दरियाचक में कार ने मासूम को कुचला
गोरखपुर/तिवारीपुर थाना क्षेत्र के दरियाचक में कार ने मासूम को कुचला पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज व नंबर से की गई कार की शिनाख्तबताते चलें कि गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र इन जगहों पर दरियाचक में बीती दिन पहले 25 को मोहम्मद शमीम की तीन साल की बच्ची मरियम अपने घर के बाहर खेल रही थी एक तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचला और फरार हो गयी। सी सी टीवी की मदद से घरवालों ने तिवारीपुर थाना में तहरीर दी और मुकदमा गाड़ी वाले पर दर्ज किया गया जिसमें समाजसेवी जमशेद जिदी जी की सुझ बुझ से ये कारवाई की गई। तुरंत जमशेद जिदी दिल्ली से 25.5.23को पहुंचे थे और तुरंत तिवारीपुर थाना में पहुंच मामले में मुकदमा दर्ज कराया।