अंतर्जनपदीय दो शातिर मोबाइल लुटेरों को कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार,
गोरखपुर। कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर मोबाइल/चैन स्नैचर गैंग के दो अभियुक्तगण सोनू डोम पुत्र भोला डोम निवासी नगर पालिका के सामने स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 25 वर्ष महेश डोम उर्फ बादल पुत्र मुख्तार निवासी नगर पालिका के सामने स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से लूट की 06 अदद मोबाईल व लूट की एक अदद टूटा हुआ मंगलसुत्र मय लाकेट बरामद करते हुए दिनांक- 15.04.2022 को समय- रात्रि 23.55 बजे बन्टी मैरेज हाउस निकट आर्बिट कार एजेन्सी बेतियाहाता से गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 237/22 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही किया।
क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्र अधिकारी लाइन प्रभारी कैंट प्रसाद गंगवार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनो में गोरखपुर शहर क्षेत्र में बाइक सवार दो लड़को द्वारा राह चलते लोगो जो मोबाइल फोन पर बात कर रहे होते थे या मोबाइल फोन को हाथ में लेकर सड़क पर चल रहे होते थे या सड़क पर चल रही महिलाओँ से उनका हैण्ड बैग व गले मे पहने हुए चैन लूट/छीन कर भाग जाने की घटना लगातार कारित किया जा रहा था । इसी प्रकार दिनांक 09 जनवरी 2022 की सुबह 6.30 बजे रेलवे गोरखपुर में बुकिंग कलर्क के पद पर कार्यरत महिला जो आटो से ड्यूटी पर जा रही थी से उसका हैण्ड बैग शास्त्री चौक थाना क्षेत्र कोतवाली में छीन लिये थे जिसमें महिला का दो मोबाइल व रुपया आदि था व दिनांक 14/4/2022 की सुबह 10.30 बजे ग्राम कोनी की निवासिनी महिला जो अपने मां के साथ दवा इलाज कराने गोरखपुर आयी थी से उसका मंगलसूत्र विश्वविद्यालय चौराहे के पास छीन लिये थे । व दिनांक 12/4/2022 की रात्रि 10.00 बजे असूरन के पास से एक व्यक्ति जो रेलवे में कार्यरत है से उसका मोबाइल छीन लिये थे व दिनांक 12/4/22 की सुबह 06.00 बजे डी0ए0वी0 स्कूल कोतवाली के पीछे एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीन लिये थे व दिनांक 11.04.2022 को एक मोबाइल कोतवाली देवरिया मे छीन लिये थे । जिसके सम्बन्ध में जनपद के थानो पर अभियोग पंजीकृत हुआ था । उक्त के सम्बन्ध में जनपद गोरखपुर पुलिस उक्त घटना को कारित करने वालो अज्ञात पल्सर सवार लड़को की तलाश में लगी थी । जिसके क्रम में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा दिनांक 15.04.2022 की रात्रि को घटना /लूटे गये समानो को बेचने के फिराक में जाने वाले दो नफर शातिर चैन/पर्स/मोबाइल स्नैचर अभियुक्तगण 1. सोनू डोम पुत्र भोला डोम निवासी नगर पालिका के सामने स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया उम्र करीब 25 वर्ष 2. महेश डोम उर्फ बादल पुत्र मुख्तार निवासी नगर पालिका के सामने स्कूल के पास थाना कोतवाली जनपद देवरिया को मय लूट की 6 अदद मोबाईल व एक अदद मंगलसुत्र मय लाकेट (टुटा हुआ) मय घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल के बन्टी मैरेज हाउस निकट आर्बिट कार एजेन्सी से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग मिलकर राह चलते लोगो से मोबाइल/पर्स/चैन छीन लेते है और बाद में छीने हुए माल को राह चलते आदमियों राहगीरों को बेच देते हैं और बेचने से प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं जिससे हम लोगों का जीवन यापन होता है।