केनफाउंट एकेडमी को सीबीएसई बोर्ड ने दी बारहवीं तक की मान्यता,
फरेंदा/महराजगंज केनफाउंट एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में सी बी एस ई बोर्ड (नई दिल्ली) से बारहवीं की मान्यता प्रदान की गई है। विद्यालय को मान्यता मिलने के बाद अभिभावक एवं शिक्षक गण के बीच खुशी का माहौल है ।
उक्त जानकारी विद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार रामचंद्रन ने देते हुए बताया कि विद्यालय को विज्ञान, गणित और कॉमर्स की मान्यता मिली है। जिस से क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।उन्हें केनफाउंट एकेडमी में बेहतर शिक्षा अब मिलती रहेगी।जो हमें वर्षों से इंतेजार था। क्योंकि हमारे होनहार बच्चों को हाई स्कूल के बाद इधर -उधर भटकना नहीं पडेगा। अब हमारे होनहार बच्चों को कर्मठ सुशिक्षित शिक्षकों द्वारा इण्टर मीडिएट तक की उच्चस्तरीय शिक्षा मिलती रहेगी। मान्यता मिल जाने से क्षेत्र के बच्चों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। यह सब हमारे क्षेत्र के शुभचिंतकों का स्नेह एवं आशीर्वाद का फल है। विद्यालय के प्राचार्य प्रिया अजय ने कहा कि विद्यालय का प्रयास रहेगा कि बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाए। विद्यालय अपने एकेडमिक फैसिलिटी के आधार पर महज कुछ दिनों में ही 12वी की मान्यता प्राप्त करने में सफल हुआ है।