फर्जी शिक्षिका को कैम्पियरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्मेंद्र साहनी,कैम्पियरगंज,गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय में नाम पता बदल कर दूसरे के नाम पर शिक्षिका की सरकारी नौकरी करने वाली महिला जालसाज शिक्षिका को शनिवार को कैम्पियरगंज पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर मानीराम से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जालसाज महिला की पहचान अर्चना उर्फ ऊषा तिवारी पत्नी नागेन्द्र तिवारी, पता ग्राम मझवलिया पोस्ट मझवलिया टेंगर, थाना खुखुन्दू ,जिला देवरिया एवं कथित नाम बंदना पाण्डेय पत्नी रमेश मिश्रा निवासी बी 38 जी 5 रघुनाथपुर, थाना महमूरगंज जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके सम्बन्ध में जालसाज महिला शिक्षिका की गिरफ्तारी शनिवार को मुखवीर की सूचना पर कैम्पियरगंज पुलिस टीम में शामिल एस एस आई राकेश कुमार सिंह, एस आई प्रभात सिंह , महिला कांस्टेबल रौशनी मौर्य, अराधना गौड़, रीतू कश्यप, द्वारा मानीराम क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई है ।