सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में जल्द शुरू होंगे सिजेरियन प्रसव
फरेंदा/ महराजगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा का औचक निरीक्षण किया। वह प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर (ओ टी) में गए और जल्द से जल्द सीजेरियन ऑपरेशन तथा अन्य सामान्य ऑपरेशन शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है।अधीक्षक डॉक्टर एमपी सोनकर व मेल स्टाफ नर्स लालजी तिवारी से इस संबंध में गहन बातचीत करते हुए एक एक चीज की बारीकियों से निरीक्षण किया। अधीक्षक ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर सिजेरियन प्रसव हेतु डॉक्टर सुप्रिया पांडे बतौर सर्जन उपलब्ध है। जिले से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ आए (एनेस्थेटिक) बेहोशी के डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में उपलब्ध यंत्रों को देखा और कक्ष की साफ सफाई सहित दवा की ट्रे व यंत्रों को रखने के लिए ट्रे को सुसज्जित रखने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ऑपरेशन थिएटर से संबंधित सामानों की कमी का सूची बनाकर जिला मुख्यालय भेजने का निर्देश दीया। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन थिएटर के लिए एक अतिरिक्त वार्ड बॉय व स्टाफ नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही । बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा में अभी तक सामान्य प्रसव की व्यवस्था है ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने से गंभीर हालत में आने वाली गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। इससे कई बार गर्भवती की हालत बिगड़ जाती है ।इस वजह से क्षेत्र के लोग निजी अस्पताल का रुख करते हैं। इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। औचक निरीक्षण पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक सहित सभी डॉक्टरों को बेहतर कार्य करने तथा बाहर की दवा नहीं लिखने की हिदायत दी। इसी के साथ इमरजेंसी में आए मरीजों की सुविधा हेतु इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड में कम से कम 2 बेड लगवाने का निर्देश देते हुए वार्ड से सटे एक कक्ष में इमरजेंसी मरीजों के देख रेख हेतु एक स्टाफ नर्स की तैनाती का निर्देश दिया। अस्पताल में एक कमरा आरबीएसके टीम के लिए निर्धारित होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक से कमरे को खाली कराने की बात कही और कहा कि किसी स्वास्थ्य केंद्र पर आरबीएसके टीम के लिए कक्ष की व्यवस्था का प्रावधान नहीं है। इस मौके पर डॉक्टर गौरव सिंह, नेहा द्विवेदी ,ओपी त्रिपाठी, फार्मासिस्ट मिथिलेश शाही, गजेंद्र उपाध्याय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम शरण गुप्ता, स्टाफ नर्स नफीसा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, पवन श्रीवास्तव व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।