कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया विकास कार्यों की समीक्षा,
महराजगंज आज कैबिनेट मंत्री मा0 ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह द्वारा निरीक्षण भवन लोक निमार्ण विभाग, धनेवा धनेइ में ग्राम्य विकास से संबंधित जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायतो में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि गाँव-घरों में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन उत्थान का कार्य है। इसे मेहनत व लगन से पूरा किया जाये। ग्राम विकास में किसी प्रकार की अनदेखी व लापरवाही न हो। गांव के विकास से जनपद व प्रदेश का विकास होता है। गाँव में विकास कार्यो हेतु ब्लाक प्रमुखों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव व प्रस्ताव लेकर विकास कार्यो को गति दी जाये, जिससे विकास कार्यों को और आगे तक ले जाया जा सके।
बैठक में पनियरा विधायक/प्राक्कलन समिति सभापति श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक श्री जयमगंल कन्नौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविकान्त पटेल, पी०डी० राजकरन पाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, डी०सी० मनरेगा अनिल चौधरी, बीडियो अजय कुमार यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रशांत सिंह, डा0सुशान्त सिंह, डा0 चन्द्रशेखर, अरूण श्रीवास्तव, सहित शम्शुद्दीन अन्सारी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे