मानक को दरकिनार कर अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली जारी,
लक्ष्मीपुर महराजगंज विकास खण्ड लक्ष्मीपुर की ग्राम पंचायत रानीपुर में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से गांव में बनाई जा रही सीसी रोड में जमकर धांधली की जा रही हैं। मानक को दरकिनार करके कार्य करवाये जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रानीपुर गाँव में पीडब्लूडी रोड से संतराज के घर तक बनाई जा रही सीसी रोड में मानको को दरकिनार रखते हुये । प्रधान द्वारा कार्य करवाया जा रहा हैं जो मानक के विपरित है। सबसे अहम बात तो यह है कि सीसी रोड की बनाई गई बॉक्सिंग पुराने ईट की हैं जो ठीक प्रकार से मसाला भी नहीं पकड़ रही हैं और खड़ंजे के ऊपर गिट्टी ना डाल कर ऐसे ही खड़ंजा के ऊपर गंदी बालू डालकर सीसी रोड की ढलाई की जा रही हैं। इससे कुछ ही दिनों में यह बैठ सकती है जिससे ग्रामीणों को फिर से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया की बनाई जा रही सीसी रोड में सबसे ज्यादा अहम भूमिका सचिव की हैं लेकिन सचिव राजिंदर चौधरी एक भी बार देखना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा की मामले को अभी दिखवाते हैं।अगर ऐसा पाया गया तो इस ग्राम पंचायत की जांच करा कर कारवाही किया जाएगा।