युवाओं के अथक प्रयास से बांसगांव में बस का आवागमन शुरू

बांसगांव/बांसगांव तहसील मुख्यालय पर हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में युवाओं द्वारा, बस स्टैंड बांसगांव, इलेक्ट्रिक बस, व बांसगांव से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस चलवाने की मांग की गई थी,और दुःख व्यक्त किया गया था।
इनके मांग को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। और रविवार से बांसगांव चौराहे से गोरखपुर के लिए बस का आवागमन शुरू हो गया। आज सुबह बांसगांव चौराहे पर बस का आवागमन होने पर परिचालक श्री विनय उपाध्याय और चालक श्री इंद्र बहादुर राय का बांसगांव चौराहे पर इंद्रपाल सिंह (अध्य्क्ष बाबा मदन मनियार सिंह)गौरव सिंह द्वारा माल्यार्पण संदीप सिंह तथा चंद्रप्रकाश सिंह टांसर द्वारा मिठाई देकर तथा
देवव्रत सिंह, व परमवीर सिंह, द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बस चालक श्री राय जी के द्वारा बताया गया कि बस रोज सुबह 7:30 बजे गोरखपुर के लिए चलेगी। और गोरखपुर से बांसगांव के लिए कचहरी बस स्टेशन पर यही बस शाम 7:00 बजे बांसगांव के लिए आएगी।
मौके पर राजेश सिंह, विकास सिंह, सुभाष सिंह,अरुण सिंह,मनीष सिंह,विनीत सिंह, गोलू गुप्ता समेत बाबा मदन मनियार सिंह समूह के अन्य साथी भी उपस्थित रहे।
*युवाओं के अथक प्रयास से बांसगांव में बस का आवागमन शुरू*बांसगांव–बांसगांव तहसील मुख्यालय पर हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में युवाओं द्वारा, बस स्टैंड बांसगांव, इलेक्ट्रिक बस, व बांसगांव से गोरखपुर के लिए रोडवेज बस चलवाने की मांग की गई थी,और दुःख व्यक्त किया गया था।इनके मांग को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। और रविवार से बांसगांव चौराहे से गोरखपुर के लिए बस का आवागमन शुरू हो गया। आज सुबह बांसगांव चौराहे पर बस का आवागमन होने पर परिचालक श्री विनय उपाध्याय और चालक श्री इंद्र बहादुर राय का बांसगांव चौराहे पर इंद्रपाल सिंह (अध्य्क्ष बाबा मदन मनियार सिंह)गौरव सिंह द्वारा माल्यार्पण संदीप सिंह तथा चंद्रप्रकाश सिंह टांसर द्वारा मिठाई देकर तथादेवव्रत सिंह, व परमवीर सिंह, द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बस चालक श्री राय जी के द्वारा बताया गया कि बस रोज सुबह 7:30 बजे गोरखपुर के लिए चलेगी। और गोरखपुर से बांसगांव के लिए कचहरी बस स्टेशन पर यही बस शाम 7:00 बजे बांसगांव के लिए आएगी।मौके पर राजेश सिंह, विकास सिंह, सुभाष सिंह,अरुण सिंह,मनीष सिंह,विनीत सिंह, गोलू गुप्ता समेत बाबा मदन मनियार सिंह समूह के अन्य साथी भी उपस्थित रहे।