जमीनी विवाद को लेकर दबंगई आयी सामने।हरा पेड काटा, ग्राम सभा का खड़ंजा उखाड़ा

कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया निवासी खेदन पुत्र गनपत ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ग्राम सभा के ही बालगोविंद पुत्र सुदामा ने अपनी माता कुसमावती देवी के साथ मिलकर हमारे दरवाजे पर लगे आम के दो हरे पड़े को जड़ सहित काटने व ग्राम प्रधान द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर करवाए गए ईंट के खड़ंजे को उखाड़ कर फेकने का आरोप लगाया है। खेदन ने तहरीर में आगे लिखा है की कुसमावती देवी द्वारा बार बार अकारण ही मेरी ज़मीन पर कब्जा करने की नीयत से हमारे भुसौले पर लगे सीमेंट सीट को भी उक्त महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर फोड़ दिया प्रार्थी के विरोध करने पर प्रार्थी को झूठे मुक़दमे में फसाने की धमकी देती है रविवार की सुबह जब हमारे घर पर हम मौजूद नही थे तो कुसमावती देवी व बालगोविंद ने मिलकर मेरे दरवाज़े पर लगे दो आम के हरे पड़े को काट कर ज़मीनदोज कर दिया जिसका वीडियो फ़ुटेज प्रार्थी के घर के अंदर मौजूद महिलाओं व बच्चों के द्वारा बनाया गया है उक्त महिला अपने पुत्रों के दबंगई के बल पर प्रार्थी के पुस्तैनी व पट्टे की जमीन को हड़पने के नियत से बार बार अकारण ही विवाद करती है व प्रार्थी को जान माल की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजवाने की बात कहती है जिससे प्रार्थी का परिवार काफी भय ग्रस्त व डरा हुआ है। मामले की तहरिर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने कुसमावती व बालगोविंद को कोतवाली ले जाकर कार्यवाही में जुट गई।