ब्रेकिंग
खेत में बकरी चराने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और मुकदमे तक पहुंचा मामलाचकबंदी कार्यों की समीक्षा: जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देशट्रेनिंग सेंटर से छात्र की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटीखेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन: बच्चों ने दिखाया जोश और हुनरस्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश: पुलिस ने पकड़ा मुख्य अभियुक्तशिकारपुर चौराहे पर डंपर ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्तचिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायल

उत्तरप्रदेशमहाराजगंज

जिला के टॉप-10 माफियाओं पर चलेगा बुलडोजर,

राजन तिवारी, सुधीर, राघवेंद्र, विनोद उपाध्याय जैसे अपराधियों की अवैध सम्पत्ति होगी ध्वस्त

गोरखपुर जिला के टॉप-10 माफियाओं पर ‘बुलडोजर’ चलेगा। पुलिस उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की सूची तैयार कर मॉनिटरिंग सेल की मदद से मुकदमों के ट्रायल की स्थित जानेगी। इसके बाद कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर उन्हें कोर्ट से सजा दिलाई जाएगी।
ये ऐसे बदमाश हैं, जो जिलों की टॉप टेन सूची में हैं। हर बदमाश पर 20 से 40 मुकदमे तक दर्ज हैं, लेकिन अभी तक किसी मामले में उन्हें सजा नहीं हो सकी है। यही वजह है कि इसे प्राथमिकता में शामिल कर कोर्ट में पैरवी करने का आदेश डीआईजी जे. रविंदर गौड़ ने दिया है।
डीआईजी ने ‘ऑपरेशन शिकंजा’ को और प्रभावी बनाने का आदेश दिया है। अब केस की तारीख पर पुलिस की ओर से कड़ी पैरवी की जाएगी, ताकि अपराधियों को सजा हो सके। चारों जिलों को मिलाकर कुल 41 माफियाओं की सूची तैयार की गई है। अभी तक पिछले छह महीने में अकेले गोरखपुर में 100 से ज्यादा मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत आरोपियों को सजा दिलाई है।
रेंज की बात करें, तो 150 और जोन की बात करें तो 200 आरोपियों को सजा दिलाई जा चुकी है। मगर, किसी बड़े माफिया को सजा दिलाने में पुलिस नाकाम रही। अब पुलिस ने माफिया को कम से कम एक मुकदमे में सजा दिलाने की तैयारी की है, ताकि वे सजायाफ्ता कहलाएं और यह न कह सकें कि कोर्ट या कानून उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहा है।

गोरखपुर के टॉप 10 माफिया


गगहा के रहने वाले राजन तिवारी, झंगहा के रहने वाले राघवेंद्र यादव, गुलरिहा के राकेश यादव, बेलघाट के शैलेंद्र प्रताप सिंह, बांसगांव के राधे उर्फ राधेश्याम यादव, कैंट के सत्यव्रत राय, खजनी के सुभाष शर्मा, कैंट के अजीत शाही, गीडा के मल्हीपुर के प्रदीप सिंह, शाहपुर के सुधीर सिंह, गोरखनाथ के विनोद उपाध्याय का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
देवरिया के टॉप टेन माफिया
लार निवासी रवि प्र‌ताप सिंह उर्फ झूला सिंह, कोतवाली इलाके के हृदयशंकर, रामपुर कारखाना के सुनील राजभर, भलुअनी निवासी महेश यादव, गौरीबाजार निवासी विवेक सिंह, सलेमपुर निवासी अनूप सिंह उर्फ बबलू सिंह, खुखुन्दू निवासी मनीष मिश्रा, लार निवासी रामप्रवेश यादव, बनकटा निवासी अमृतांश पांडेय का ना‌म पुलिस की लिस्ट में शामिल गया है।
कुशीनगर के टॉप टेन माफिया
पड़रौना निवासी रूपक राय उर्फ रूपचंद, कुबेरस्थान निवासी अख्तर, कुबेरस्थान के अफजल, तुर्कपट्टी निवासी अमरेश यादव, हाटा निवासी जितेंद्र चौहान, हाटा के विनोद कुमार पासवान, तरया सुजान निवासी दीपक गुप्ता, हनुमानगंज निवासी श्रीराम उर्फ रामा, तुर्कपट्टी निवासी संतोष यादव, विशुनपुरा निवासी गोलू मिश्रा का नाम कुशीनगर के टॉप टेन माफिया की लिस्ट में शामिल है।
महराजगंज के टॉप टेन माफिया
कोतवाली इलाके के रजनीश सिंह, घुघली निवासी अनिल गुप्ता, पनियरा निवासी हरेकृष्ण मिश्र, फरेंदा निवासी उमा उर्फ उमाशंकर, पुरन्दरपुर निवासी गोविंद, नौतनवां निवासी टीसू उर्फ अकरम, परसामलिक के मुलायम यादव, सौनौली निवासी आफताब अंसारी, परसौनी के अनवर अली और ठूठीबारी के गोविंद कुमार गुप्ता का नाम टॉप टेन माफिया की लिस्ट में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!