उत्तरप्रदेशमहराजगंज
ऑटो की ठोकर से भैंस मरी,
बृजमनगंज/महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बंगढिया पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही एक ऑटो ने ठोकर मार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज की तरफ से जा रही एक आटो ने भैंस को ठोकर मार दिया
जिससे भैंस की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ऑटो को कब्जे में लेकर पुलिस कारवाही में जुटी ही है।