बीएसपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया बसपा से त्यागपत्र।सिसवा इस्टेट परिवार में फिर पार्टी विचारधारा बदलाव से छेत्र में चर्चा।

सिसवा/कोठीभार
सिसवा बिधान सभा के पूर्व बसपा उम्मीदवार सिसवा स्टेट राघवेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह ने आज बसपा से त्याग पत्र दे दिया।
सिसवा विधानसभा 2017 के चुनाव में बसपा उम्मीदवार रहे सिसवा स्टेट के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को अपना त्याग पत्र भेज भेज दिया। अपनी सभी पदों से इस्तीफा देते हुये कहा कि बसपा पार्टी अपनी सभी नीतियों से भटक गईं है।अंकित बसपा से 2017 में उम्मीदवार थे और चुनाव लड़े भाजपा के लहर में उन्हें करीब 40000 मत मिला लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।इनके भी इस्तीफे की पूरे छेत्र में चर्चा है सभी की निगाहें है कि अब राघवेन्द्र किस पार्टी का दामन थामेगे औऱ अगले आने वाले विधानसभा चुनाव में इनकी क्या भूमिका होगी इसकोलेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।अभी इसी घराने के पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी से पुनः भाजपा का दामन थाम अगले 2022 में तैयारी में जुट गए है।अब राघवेन्द्र किस दल का दामन थामेंगे अब सबकी निगाहें इस पर है कि अब राघवेन्द्र किस दल के सदस्यता लेते है।सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही परिवार राजनीति प्रतिध्वंदी है।विधानसभा चुनाव में दोनों परिवार आमने सामने की लड़ाई लड़ते है।अब देखना यह है कि 2022 के इस जंग में इन इस्टेट परिवारों पर किन किन दलो का आशीर्वाद मिलता है।