गोरखपुर
बीएसएफ के जवान ने किया गरीबों में कंबल वितरण

…..कनईचा में 11 दिन का सीताराम अखंड कीर्तन भी चल रहा
गौरव सिंह,बांसगांव–बांसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कनईचा के रहने वाले शैल नाथ राय ने एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया।
बताते चले की श्री राय के द्वारा 50 गरीबों व असहायो को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया।
कंबल पा कर गरीबों के चेहरों पर एक अलग ही मुस्कान दिखी।
श्री राय ने बताया की मानव जीवन बस हमे सेवा करने के लिए ही मिला है। हमने अपने जीवन में सेना के जवान होने के नाते बस सेवा करना ही सीखा है और हमेशा करते रहने का प्रयत्न करूंगा।
इस अवसर पर बृजनाथ राय, रामनाथ राय, अमन राय, आशुतोष, आयुष एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।