उत्तरप्रदेशगोरखपुर
आपसी विवाद मे भाई ने भाई का किया खून

पाली सहजनवा /थाना क्षेत्र के डोहरियाकला निवासी रोचक पाण्डेय एक नवम्बर को घर पहुंचे तो बीच के भाई दीपक पाण्डेय से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद में मारपीट हो गया।जिसमें रोचक पाण्डेय को सर पर गम्भीर चोट लगने से घायल हो गये। उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गयें,जहां से डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वहां हालत में सुधार न होता देख परिजन जिले पर एक नीजि अस्पताल में उपचार कराने लगे लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डाक्टर ने लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया।मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गया।मौत की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया है।रोजक आठ वर्षीय दिव्याशीं व छः वर्षीय दिव्यासं के पिता थे।