बृजमनगंज का ऐतहासिक रामलीला व भरत मिलाप मेले का हुआ समापन

बृजमनगंज महराजगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज में अति प्राचीन रामलीला मेला का आयोजन बड़े ही धूम धाम से हुआ । प्रत्येक वर्ष रामलीला मेला का आयोजन होता है। जिसमें एक दिन दिन में व दूसरे दिन की रात्रि में मेला लगता चला आ रहा है। लेकिन किन्हीं कारणों से इस बार मेले आयोजन स्थगति कर दिया गया था। हलांकि कमेटी के द्वारा मेले के आयोजन को लेकर बैठक भी हुई थी जिसमें 16 नवंबर को रामलीला, और 17 नवंबर की रात भरत मिलाप के आयोजन पर सहमति बनी थी फिर कुछ दिन बाद रामलीला मैदान में पार्क निर्माण का कार्य होने के कारण कमेटी के द्वारा मेले के आयोजन स्थगति कर दिया गया था। कई वर्षों से हो रहे रहे मेले का आयोजन का इस बार परम्परा टूटते देख युवाओं ने मेले लगवाने की जिम्मेदारी उठाई और कमेटी का गठन कर जिसमे अंकित जायसवाल कमेटी अध्यक्ष, रितेश जायसवाल उपाध्यक्ष, और दिलीप जायसवाल कोषाध्यक्ष, ने भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनोद जायसवाल के साथ मिलकर दो दिवसीय की बजाए एक दिवासीय मेले का आयोजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें दिन में रामलीला, और रात्रि को भरत मिलाप का आयोजन हुआ। शनिवार को दिन का मेला लगा जिसमे ठाकुर द्वारा परिसर से राम जानकी लक्ष्मण सहित हनुमान की अति मनोहरी झांकी निकली। गाजे बाजे के साथ रविवार की सुबह भरत मिलाप के साथ समापन हुआ, जयघोष के साथ झांकी ठाकुर द्वारा परिसर से चलकर स्टेशन रोड से धानी रोड के तरफ सहजनवा रोड उसका रोड के तरफ सहित कस्वे के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए । रामलीला पड़ाव पहुंची जहां पर लक्ष्मण व मेघनाथ के बीच हुए भयंकर युद्ध का मंचन किया गया । ततपश्चात राम व रावण के बीच हुए महासंग्राम के साथ ही राम द्वारा रावण के पुतले का दहन किया गया । मेले में आये झूले का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया । इस मेले में बांसी से आई खाझे की दुकाने भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों में दिलीप चौधरी, राकेश जायसवाल, गणेश जायसवाल, शशिभूषण अग्रहरि, पंकज श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, समेत तमाम जनप्रतिनिधि, व भावी प्रत्याशी मौजूद रहे।