बृजमनगंज पुलिस को बड़ी सफलता अंतर जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार,

बाइक, स्कूटी, मोबाइल फोन, इन्वर्टर, बैट्री, टीवी व अन्य सामानों को पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधिक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने बृजमनगंज थाना पहुंच चोरी के मामले का किया खुलासा,
बृजमनगंज महराजगंज
सोमवार को थाना बृजमनगंज पहुंचे पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात बृजमनगंज पुलिस क्षेत्र में सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर से मिली सूचना पर क्षेत्र के बेलसड़ मोड़ से अंकित गुप्ता निवासी तुर्कवलिया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर एवं उत्सव त्रिपाठी निवासी छपिया जोरबा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तण ने बताया कि स्कूटी पादरी बाजार गोरखपुर से, स्प्लेन्डर प्रो चिल्हिया थाना क्षेत्र से, एचएफ डीलक्स खलीलाबाद से, इसके अलावा मोबाइल फोन बृजमनगंज थाना क्षेत्र से, टीवी एंव बैट्री व अन्य उपकरण की चोरी की घटना को स्वीकार किया। अभियुक्तगण के निशान देही पर इनके किराए के निवास मेंहदावल से एक अदद स्कूटी, व एक अदद स्प्लेन्डर प्रो, व दो टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बरामद किया गया। तथा जामा तलाशी से अंकित गुप्ता के पास से एक अदद चोरी की मोबाइल,व एक अदद चाकू बरामद किया गया। आरोपितों ने जनपद महराजगंज,गोरखपुर एवं संतकबीरनगर में चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों अरोपितों के विरुद्ध
केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त विनोद मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव हेड कांस्टेबल विशाल यादव हेड कांस्टेबल धनन्जय खरवार कांस्टेबल शैलेश यादव कांस्टेबल रतन कुमार जायसवल द्वारा गिरफ्तार किया गया।