बृजमनगंज का लड़का लखनऊ स्टेशन से लापता।
बृजमनगंज/महराजगंज नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी रियाज अली उर्फ सन्ने का 17 वर्षीय लड़का लखनऊ स्टेशन से लापता है ।
आपको बता दे की नगर पंचायत बृजमनगंज निवासी रियाज अली उर्फ सन्ने का लड़का जिसकी उम्र 17 वर्ष कद 5 फीट गोरा बाल घुंघराले पुणे कमाने गया था वह पुणे से 28 तारीख को ट्रेन द्वारा झांसी आया 29 तारीख को 2:00 बजे ट्रेन से झांसी से गोरखपुर आ रहा था 8:30 बजे रात में लखनऊ पहुंच कर उसने अपनी मां से फोन पे बात किया उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है तब से उसका कोई पता नहीं है जिसको लेकर उनके पिता रियाज अली उर्फ सन्ने ने फरेंदा रेलवे जीआरपी को इस बावत तहरीर देने पहुंचे जीआरपी अधिकारियों ने उन्हें गोरखपुर हेड ऑफिस में तहरीर देने को कहा खबर लिखे जाने तक जीआरपी हेड ऑफिस गोरखपुर के व्हाट्सएप नंबर पर तहरीर की कॉपी भेज दी गई है उनके घर के सभी लोग अपने बच्चों के लिए परेशान हैं और मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।