शाखा प्रबंधक ने किया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन
बृजमनगंज महराजगंज।
विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत फुलमनहां के लेहरा बाजार में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक बृजमनगंज के शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार गौतम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र लोगों को केंद्र खुल जाने से काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा बैंक ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। बृजमनगंज शाखा प्रबंधक श्री गौतम ने बताया कि यह सुविधाएं उपलब्ध है ग्राहक सेवा केंद्र पर, जैसे बैंक खाता खोलना,और अकाउंट में आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को लिंक करवाना, ग्राहक के अकाउंट से पैसे निकाल कर देना एवं डिपाजिट करना,एटीएम कार्ड जारी करवाने में मदद करना, एफडी और आरडी करना, इंश्योरेंस संभंधित सुविधाएं प्रदान करना है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ऋषिराज गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान सौरभ पाण्डेय, श्रीनिवास मौर्य, राम केवल,संजय यादव राजेन्द्र जायसवाल, सूर्यप्रकाश जायसवाल,अन्य लोग मौजूद रहे।