महराजगंज पीजी कॉलेज में नियंता मंडल की बैठक सम्पन्न

अव्यवस्था उत्पन्न होने नहीं देंगे: चीफ प्रॉक्टर सीसी टीवी कैमरे से कैंपस की होगी निगरानी
ड्रेस कोड पर होगा विशेष ध्यान
महाराजगंज l जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज मे नए सत्र के लिए गठित नियंता मंडल की प्रथम बैठक मुख्य नियंता डॉ विपिन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुईl बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य नियंता डॉ विपिन यादव ने कहा कि कैंपस में अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी, शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षण कार्य चलेंगे और छात्र/ छात्राओं के समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। परिचय पत्र के साथ ही कैंपस में प्रवेश मिलेगा l नियंता मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से तय किए गए कार्य योजना में यह निर्णय किया गया कि किसी भी छात्र/ छात्रा के सम्मुख कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर उसका निराकरण किया जाएगा। छात्र छात्राओं को अपने परिचय पत्र के साथ कैंपस में प्रवेश करने के लिए न सिर्फ प्रेरित किया जाएगा बल्कि इसे लागू किया जाएगाl नियंता मंडल प्रकोष्ठ के वूमेन प्रकोष्ठ द्वारा छात्राओं की समस्या को दूर करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे, साथ ही महाविद्यालय में विशेष रुप से छात्राओं के कामन रूम में नियमित रूप से निगरानी की जाएगी,किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगीl इसमें सभी छात्र छात्राओं के सहयोग भी लिए जाएंगे महाविद्यालय में नए मूल्यांकन की प्रक्रिया गतिमान है और इसमें छात्रों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है इसलिए छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर कैंपस मैं शांति और सुगमता स्थापित की जाएगी ।
बैठक में उप मुख्य नियंता देवेंद्र कुमार पाठक नियंता डॉक्टर नंदिता मिश्रा डॉ अशोक कुमार वर्मा अखिल राय अशोक कुमार अपर्णा राठी अनिल कुमार सिंह और डॉ. पीयूष कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।